गया. मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में कुसाढ़ी गांव के रहनेवाले मंटू कुमार यादव व रामप्रवेश यादव को गिरफ्तार किया है. रविवार को मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया है कि यह मामला एक महिला के साथ छेड़खानी करने व उसका विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से हमला करने से जुड़ा है. उक्त घटना को लेकर पीड़िता के बयान पर 27 अगस्त 2024 को मगध मेडिकल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में दो और आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

