बांकेबाजार. हम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवतुल्लाह खान उर्फ टुटु खान को संसदीय कार्य समिति का सदस्य बनाये जाने से कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. इस संबंध में जिला उपाध्यक्ष इकराम खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पूर्व जिला अध्यक्ष को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा संसदीय कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है. जिससे पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि सिवतुल्लाह खान आगामी 10 अक्टूबर को दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री के सरकारी आवास पर संसदीय कार्य समिति की होने वाली अहम बैठक में भाग लेंगे. हर्ष व्यक्त करने वाले में हम के प्रखंड अध्यक्ष अजमत खान सहित कई कार्यकर्ता शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

