गया जी. नोबेल शांति पुरस्कार और भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा की जयंती मंगलवार को श्रद्धा के साथ मनायी गयी. भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा का जीवन करुणा, सेवा और मानवता का अनुपम उदाहरण है. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गरीब, असहाय, बीमार और उपेक्षित वर्ग की सेवा में समर्पित किया. कोलकाता में उन्होंने मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की, जिसने निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा की. डॉ मिश्रा ने कहा कि मदर टेरेसा की जयंती पर उनके आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

