वजीरगंज. क्षेत्र के शिक्षाविद, संघ प्रचारक व जनसंघ नेता रामसेवक सिंह की 13वीं पुण्यतिथि रविवार को बैजनाथपुर स्थित समाधि स्थल पर मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार राज्य सवर्ण आयोग अध्यक्ष डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलन व प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. डॉ सिंह ने उन्हें समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाला महान व्यक्तित्व बताया. कांग्रेस नेता डॉ शशिशेखर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह व अन्य वक्ताओं ने उनके शिक्षा व समाज सुधार में योगदान को याद किया. आयोजक मनीष कुमार ने बताया कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा समयाभाव के कारण उपस्थित नहीं हो सके. समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी कमला प्रसाद सिंह ने की. मौके पर बीडीओ प्रभाकर सिंह सहित कई गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

