गया जी. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘गुरु जी’ के नाम से विख्यात शिबू सोरेन के निधन पर भाजपा के किसान मोर्चा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गयी. उपस्थित कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उनके योगदान को भावपूर्ण शब्दों में याद किया. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष और जनसेवा का अद्वितीय उदाहरण रहा है. उन्होंने झारखंड की पहचान, आदिवासी अधिकारों और खनिज संपदा के संरक्षण के लिए सदैव अग्रिम पंक्ति में संघर्ष किया. डॉ मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार में कोयला मंत्री रहते हुए उन्होंने झारखंड के विकास और वहां के लोगों की भलाई के लिए कई अहम कदम उठाये. उन्होंने कहा कि उनके निधन से राज्य और देश ने एक सच्चा जननायक खो दिया है. अंत में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

