19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : होली को लेकर गया से पटना व चर्लापल्ली के बीच चलेंगी ट्रेनें

Gaya News : होली को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने अलग-अलग रूटों पर होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, ताकि आने-जानेवाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

गया. होली को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने अलग-अलग रूटों पर होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, ताकि आने-जानेवाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लापल्ली (हैदराबाद)-पटना स्पेशल गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो, रांची, बिलासपुर, रायपुर व नागपुर के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लापल्ली (हैदराबाद) स्पेशल 17 से 28 मार्च तक पटना से प्रत्येक सोमवार व बुधवार को 15.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.30 बजे चर्लापल्ली पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 07255 चर्लापल्ली-पटना स्पेशल 19 से 28 मार्च, 2025 तक चर्लपल्ली से प्रत्येक बुधवार को 23.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 11.30 बजे पटना पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 07256 चर्लापल्ली-पटना स्पेशल 21 से 30 मार्च तक चर्लपल्ली से प्रत्येक शुक्रवार को 21.00 बजे खुलकर रविवार को 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. दूसरी ओर गाड़ी संख्या 03668 गया-पटना स्पेशल 14 मार्च से 31 मार्च तक गया से 14.10 बजे खुलकर 17.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03667 पटना-गया स्पेशल 14 से 31 मार्च तक पटना से 10.30 बजे खुलकर 13.40 बजे गया पहुंचेगी. वहीं दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 03656 गया-पटना स्पेशल ट्रेन 14 से 31 मार्च तक गया से 07.10 बजे खुलकर 09.20 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03655 पटना-गया स्पेशल 14 31 मार्च तक पटना से 18.10 बजे खुलकर 20.30 बजे गया पहुंचेगी. इधर, पूमरे के सीपीआरओ ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel