बोधगया. आइआइएम बोधगया ने बिहार के 17 राजपत्रित अग्निशमन अधिकारियों के लिए पांच दिवसीय सामान्य प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित किया है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से चुने गये इन अधिकारियों ने राज्य भर में अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. यह प्रशिक्षण विशेष रूप से अग्निशमन अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया. उन्हें संकट प्रबंधन, निर्णय लेने और परिचालन दक्षता में रणनीतिक अंतर्दृष्टि के बारे में बताया गया. आइआइएम बोधगया की निदेशक डॉ विनीता एस सहाय ने प्रतिभागियों को संबोधित किया, जिसमें जीवन और परिसंपत्तियों की रक्षा में अग्निशमन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. डॉ सहाय ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भेंट करने के साथ ही उनके निरंतर सीखने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की. कार्यकारी शिक्षा एवं कंसल्टेंसी के अध्यक्ष डॉ अमित श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की समीक्षा की. डॉ सौम्या प्रकाश पात्रा और डॉ विशाल अशोक वानखेड़े ने प्रभावशाली अनुभव को सुनिश्चित करते हुए सत्रों का समन्वय किया. इस मोके पर डीआइजी सुधीर कुमार पोरिका ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए नेतृत्व और रणनीतिक प्रबंधन प्रशिक्षण के माध्यम से आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं को मजबूत करने में इसकी भूमिका को उजागर किया. बिहार फायर ट्रेनिंग एकेडमी, आनंदपुर, बिहटा के प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार प्रसाद ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे अग्निशमन अधिकारियों के लिए एक अद्वितीय सीखने के अवसर के रूप में वर्णित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

