21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को दिया प्रशिक्षण

तीन डेंगू मरीजों का किया गया इलाज, मरीज हुए स्वस्थ

तीन डेंगू मरीजों का किया गया इलाज, मरीज हुए स्वस्थ

डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल अवश्य करें

वरीय संवाददाता, गया जी.

जिले में डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए जनजागरूकता लाने का काम स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है. हाल ही में डेंगू के तीन मामले आये हैं. डेंगू के दो मामले परैया से और एक मामला मोहरा प्रखंड से आया है. तीनों व्यक्ति का इलाज किया जा चुका है. साथ ही जहां से डेंगू के मामले सामने आये हैं, उस क्षेत्र में फॉगिंग व रसायनिक छिड़काव भी कराया गया है. तीनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की गयी, जिसमें पाया गया कि एक मरीज गुरुग्राम, एक मरीज दिल्ली और एक मुंबई से आया था. डेंगू तथा चिकनगुनिया से बचाव के लिए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यह बातें शहर के जेपीएन सदर अस्पताल सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा सीएचओ के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने कहीं. मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य समन्वयक डॉ राजेश पांडेय, सर्विलांस मेडिकल अफसर डॉ कुणाल, राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट से डॉ गजेंद्र साहु तथा डीएनडीआइ से राजकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे.

जानकारी से ही बचाव है संभव : डॉ राजेश

डॉ राजेश पांडे ने बताया कि डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करने की जानकारी अपने क्षेत्रों में दें. मच्छरों से बचाव के लिए जो भी तरीके अपनाये जा सकते हैं, वे अपनाएं. अपने आसपास साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. तेज बुखार, बदन, सिर व जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक, मसूढ़ों से उल्टी के साथ खून बहना जैसे लक्षणों का ध्यान रख तुरंत इलाज कराएं. डॉ हक ने बताया कि जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में डेंगू के इलाज की सुविधा बेहतर है. मेडिकल कॉलेज में डेंगू वार्ड बनाया गया है. अगस्त माह से ही डेंगू के मामले सामने आने लगते हैं. पितृपक्ष मेले को भी ध्यान रखते हुए नगर निगम के साथ बैठक की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel