टिकारी. टिकारी के महाराजा कैप्टन गोपाल शरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण सोमवार को राज इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ अनिल कुमार के द्वारा किया गया. अतिथियों को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया. मंच से केंद्रीय मंत्री श्री मांझी ने महाराजा कैप्टन गोपाल शरण सिंह और टिकारी राज की पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि राज्य में पहले 700 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ाकर आठ हजार मेगावाट कर दिया. आज पूरे बिहार के लोगों को 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार से बिहार को पांच लाख करोड़ रुपये दिये. इतना तो विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर भी नहीं मिलता. श्री मांझी ने आपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा कि आज दुनिया में भारत का नाम ऊंचा हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य और क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए उम्मीदवार को वोट करें. टिकारी में डॉ अनिल कुमार जैसा प्रतिनिधि आपको ढूंढने से भी नहीं मिलेगा. वहीं अपने संबोधन में विधायक डॉ कुमार ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों व उपलब्धियों को गिनाते हुए एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

