गया जी. दीपावली पर्व को लेकर हर घर, दुकान व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई की जाती है. निगम क्षेत्र में लोग घरों व अन्य जगहों की सफाई करके घरों से कचरा निकाल कर सड़क किनारे ही फेंक देते हैं. नगर निगम का इन दिनों काम बहुत ही बढ़ गया है. सड़क किनारे से कचरा हटाने के लिए कई बार निगम के गाड़ियों को फेरा मारना पड़ रहा है. इसके बाद भी सड़क किनारे जगह-जगह कचरा दिख ही जा रहा है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के 18 सड़क को एजेंसी की ओर से सफाई की जा रही है. लेकिन, लोगों के कचरा फेंकने का कोई समय निश्चित नहीं है. सुबह से शाम तक कोई-न-कोई कचरा फेंक ही दे रहा है. मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने लोगों से अपील किया है कि शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है. पर्व के मौसम में भी लोगों को निश्चित स्थल पर ही कचरा फेंकना चाहिए. ताकि, सफाई करने व समय पर कचरा उठाने में काफी आसानी हो. उन्होंने कहा कि पहले से बेहतर इंतजाम निगम की ओर से किया गया है. इसके बाद भी लोगों का सहयोग नहीं मिलने के चलते ऐसी स्थिति आ रही है. लोगों के सहयोग के बिना कुछ भी काम करना संभव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

