गया जी. अखिल विश्व गायत्री परिवार के बैनर तले गायत्री शक्तिपीठ के मार्गदर्शन और मगध युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में तीन दिवसीय दिव्य युवा जागरण व्यक्तित्व निर्माण शिविर शुक्रवार से शुरू हुआ. उद्घाटन व्यवस्थापक संजय शर्मा और वरिष्ठ कार्यकर्ता जैनेंद्र मालवीय ने किया. संजय शर्मा ने युवाओं से स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेकर समाज निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. अतिथि रजनीश कुमार ने युवाओं को संगठित कर समाज सेवा से जोड़ने की बात कही. शिविर का उद्देश्य युवाओं को भटकाव से उबारकर उन्हें संस्कारयुक्त, स्वावलंबी और नशामुक्त बनाना है. शिविर में व्यक्तित्व विकास, समाज सेवा और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता पर विशेष सत्र आयोजित किये जा रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में कई कार्यकर्ताओं का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

