गया जी. आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के फुट ओवरब्रिज के पास तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया. तीनों बच्चे गया जी के रहनेवाले हैं. इस संबंध में आरपीएफ इंसपेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अजय तिग्गा व जवान विकास कुमार, राकेश कुमार, संजीत कुमार व नंदनी कुमारी सहित अन्य चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान फुट ओवरब्रिज के पास तीन बच्चों को देखा. पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि हम तीनों नाराज होकर घर से भाग कर रेलवे स्टेशन आये और किसी ट्रेन से मुंबई जाना चाहते थे. आरपीएफ की टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए परिजनों को सूचना दी. इसके बाद काउंसलिंग की गयी. अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क की सुपरवाइजर पुनिता कुमारी को सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है