परैया. मंगरावा पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को शुरू हुई. पहले दिन के नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए दो महिलाओं सहित कुल तीन नामांकन पर्चे दाखिल हुए. वहीं सामान्य वर्ग के सदस्य से तीन महिला एक पुरुष, अनुसूचित वर्ग के सदस्य से एक महिला दो पुरुष और पिछड़ा वर्ग से दो महिला, दो पुरुष सहित कुल 14 नामांकन पर्चा भरा गया. प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ आई एस ट्विंकल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए रवींद्र यादव, बबिता किशोर व गीता कुमारी ने नामांकन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है