टिकारी विधानसभा के हम प्रत्याशी पर हमला के बाद एनडीए नेताओं ने किया प्रेस कांफ्रेंसफोटो- गया- 03- एनडीएम के प्रेसवार्ता में मौजूद एनडीए के नेता
वरीय संवाददाता, गया जीटिकारी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित हम के प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला के बाद एनडीए नेताओं ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. जदयू नेत प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि विरोधी दल की रची गयी साजिश के बाद यह हमला हुआ है. हताशा में विरोधी दल के लोग कुछ भी करने की स्थिति में पहुंच गये हैं. लोकतंत्र के महापर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बजाय विरोधी दल के लोग जानलेवा हमला करने पर उतारू हो गये हैं. हम प्रत्याशी ने वहां से भागकर अपनी जान बचायी है. उन्होंने कहा कि इस तरह के हमला को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. हमले का जवाब उन्हें विरोधियों को हरा कर देगी. हम प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि विधायक पर हमला करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. जंगलराज की अगुआई करनेवाले का ही यह सब कारनामा है. अगर हमारे साथ गार्ड नहीं रहता, तो शायद आज हम जिंदा नहीं रहते. पूरे बिहार में जंगल राज आने वाली नहीं है, एनडीए की सरकार में दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा. हम जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा व विजय, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और इस तरह की घटनाएं चुनाव प्रक्रिया को दूषित करती हैं. उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. विधायक ज्योति देवी ने भी घटना की निंदा की है.
विरोधियों के हमले की मानसिकता पर लगायी जा रही रोक : केंद्रीय मंत्री
टिकारी से हम प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार की हमले में हत्या की साजिश रची गयी थी. प्रशासन इन्हें तत्काल कड़ी सुरक्षा महैया कराये. ताकि, हम प्रत्याशी निर्भिक होकर प्रचार-प्रसार कर सकें. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कही. उन्होंने कहा कि सुरक्षा देने के लिए एसएसपी से बात की गयी है. जरूरत पड़ने पर होम सक्रेटरी से भी बात की जायेगी. इससे हताश होने की जरूरत नहीं है. नदी के धारा को बीच में कोई रोकना है तो ज्यादा वेग से आगे चलता है. इस प्रकार से इस तरह का घटना कोई करता है, तो हमारे कार्यकर्ता और उत्साहित है. चुनाव को किसी भी तरह से विरोधी दल के लोग रक्तरंजीत करना चाह रहे हैं. उनके किसी भी मनसूबा को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

