फतेहपुर. बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर में लोजपा-आर का जन संकल्प सह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 में भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने का विजन है. वहीं उनका विजन है कि देश में बिहार 2047 में सबसे विकसित राज्य बने. सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप हमें साथ और सहयोग दो विकसित बिहार दूंगा. उनकी पार्टी का नारा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट है. सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग ने उन्हें और उनकी पार्टी को खत्म करने का प्रयास किया, पर लोगों के साथ और सहयोग से वह आगे बढ़ रहे हैं. वे ना ही किसी के आगे झुके हैं, न झुकेंगे. चिराग पासवान रामविलास पासवान जैसे शेर का बेटा है. वह किसी से नहीं डरते हैं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार ने देश एवं राज्य में जनता के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलायी हैं. 2025 में बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए पुनः एनडीए की सरकार बनाएं. बिहार के बेहतरी के लिए एनडीए सरकार जरूरी है. सेल्फी लेने के लिए समर्थकों ने तोड़ी बैरिकेडिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोपहर में चिराग पासवान पहुंचे. उनके पहुंचते ही समर्थक एक झलक पाने एवं सेल्फी लेने के लिए बेकाबू हो गये. भीड़ के कारण मंच के पास बनी बैरिकेडिंग टूट गयी. वहीं चिराग पासवान भी अपने समर्थकों को निराश नहीं किया. उपस्थित जनसमूह से हाथ मिलाया. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को खूब सेल्फी दी. पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ हुए शामिल मिलन समारोह में भाजपा के वरीय नेता सह बोधगया के पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान अपने समर्थकों के साथ लोजपा-आर का दामन थामा. चिराग पासवान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. वहीं लोजपा-आर के कार्यकर्ताओं के द्वारा केन्द्रीय मंत्री को चांदी का मुकुट व तलवार देकर स्वागत किया गया. सभा में जमुई के सांसद अरुण भारती, समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी, चतरा के विधायक जनार्दन पासवान, जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड राज्य के प्रभारी अरविंद सिंह सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

