कोंच.
आंती थाना क्षेत्र के गौरी बिगहा गांव में रात के समय चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने धर्मेंद्र कुमार शर्मा के घर से 10 लाख रुपये से अधिक के जेवर और नकदी चोरी कर लिया. वहीं उसी रात सुमंत कुमार के घर से भी लाखों रुपये की संपत्ति गायब हो गयी. सुबह जब घरवाले जागे, तब चोरी की जानकारी हुई. चोरों ने कुछ सामान गांव के बधार में फेंककर भागने की कोशिश की, जिसे ग्रामीणों ने बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़ितों के बयान पर दो अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस मामले के संदिग्धों की तलाश में जुटी है और घटनास्थल पर गहन छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

