टिकारी़ शनिवार की रात चोरों ने तीन टिकारी की दुकानें एवं दो मकानाें पर निशाना साधते हुए नकद सहित लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, दारोगा कन्हैया कुमार व राहुल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. एक-एक कर जैसे ही लोगो को चोरी की जानकारी हुई, चर्चा का विषय बन गया. चोरों ने सभी दुकानों का शटर का लॉक व घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक बेलहड़िया मोड़ से सलेमपुर गांव के बीच स्थित दुकानों को निशाना बनाया. सलेमपुर गांव के सिद्धार्थ प्रियदर्शी के बॉबी साउंड नाम की दुकान से लगभग पांच लाख के साउंड सिस्टम व 37 हजार रुपये नकदी, अमरेश कुमार के गौतम इंटरप्राइजेज नाम की दुकान से लगभग दो लाख अठहत्तर हजार नगदी व करण गुप्ता के जेनरल स्टोर से एक लाख रुपये से अधिक के सामान की चोरी कर ली. इसके अलावा प्रशांत किशोर व बबलू शर्मा के मकान का ताला तोड़ दिया. हालांकि किसी तरह के सामान की चोरी की बात नही बतायी गयी. गौतम इंटरप्राइजेज में की गयी चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. मामले को लेकर टिकारी एसएचओ चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड पहुंचा और घटना की जांच की. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. चोरी की घटना के फुटेज में एक व्यक्ति का चेहरा दिख रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले के उद्भेदन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

