गया़ शहर में स्थित एक हॉल में अपने पति, बहन व बहनोई के साथ सिनेमा देखने आयी एक विवाहिता के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित के पति ने सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बेलागंज इलाके के रहनेवाले पीड़ित पति चेरकी-खंडैल इलाके में सरकारी शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को अपनी पत्नी, साली व साढ़ू के साथ गया सिनेमा देखने आये थे. सिनेमा के इंटरवल के समय उनकी पत्नी व साली शौच के लिए हॉल से निकलीं. करीब 10 मिनट के बाद उनकी साली वापस आ गयी, लेकिन उनकी पत्नी नहीं लौटी. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन पत्नी नहीं मिली, तो एपीआर हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरा से संबंधित फुटेज की छानबीन की, तो देखा कि उनकी पत्नी किसी से मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए एक ऑटो में बैठी और कहीं चली गयी.
सात लाख के गहने भी गायब
छानबीन के दौरान पता चला कि पत्नी ससुराल व मायके से करीब सात लाख रुपये का जेवरात अपने साथ लेकर गयी है. पीड़ित के बयान पर सिविल लाइंस थाने में विवाहिता का अपहरण कर लेने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी. इधर, सिविल लाइंस के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया है कि लगातार छानबीन करने के बाद लापता विवाहिता के बारे में पता चला है कि वह मुंबई में है. वह मुंबई कैसे और किसके साथ गयी, इन सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. साथ ही परिजनों से लगातार बातचीत की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

