मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सनौत पंचायत अंतर्गत दुधैला गांव में सरकारी जमीन पर निर्माणाधीन धार्मिक स्थल बाबा चौहरमल के मंदिर को असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दिया. यह घटना सोमवार की देर रात की बतायी जा रही है. इधर घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात करते हुए गांव के प्रबुद्ध लोगों को शांति बहाल को लेकर थाना पर बुलाया गया था. लेकिन कोई पक्ष के लोग नहीं पहुंच सका. गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उस जगह पर गोवर्धन पूजा किया जाता है. इससे दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

