9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : वेतन के लिए चक्कर काट रही महिला शिक्षिका डीपीओ की गाड़ी के सामने बैठी

सक्षमता परीक्षा पास विशिष्ट शिक्षकों काे पांच महीने से वेतन नहीं मिला

गया. सक्षमता परीक्षा पास विशिष्ट शिक्षकों काे पांच महीने से वेतन नहीं मिला है. प्रतिदिन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के स्थापना में स्कूल टाइमिंग के बाद 100 के करीब शिक्षक अपने वेतन का स्टेट्स जानने पहुंचते हैं. बुधवार को आमस प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बनाही आमस से पहुंची शिक्षिका रूपकला का सब्र टूट गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना उस समय कार्यालय से अपनी गाड़ी में बैठकर ऑफिस निकल रहे थे. तभी शिक्षिका डीपीओ की गाड़ी के सामने डीइओ ऑफिस के गेट पर बैठ गयी. बोली कि ऐसे भी मर रहे हैं, वैसे भी मरेंगे. जाकर दिखाइए आप, वेतन पांच महीने से नहीं मिला है. हमारे यहां अनाज नहीं है. बच्चे की पढ़ाई रुकी है. डीपीओ ने गाड़ी से उतरकर महिला को समझाया व ऑफिस कक्ष में आने को कहा. डीपीओ से मिलने के बाद ऑफिस से बाहर निकली महिला शिक्षिका ने बताया कि डीपीओ ने एक सप्ताह में समस्या दूर होने का आश्वासन दिया है. देखते हैं एक सप्ताह बाद क्या होगा. करीब ऐसे ही स्थिति वहां मौजूद दर्जन भर से अधिक शिक्षकों की थी. प्राथमिक विद्यालय बनाही आमस की शिक्षिका वीणा कुमारी सिन्हा, प्रावि रेहुआ नीमचक बथानी के शिक्षक नवीन कुमार, प्रावि खिजरसराय के शिक्षक लोकनाथ मिश्रा व अन्य ने बताया कि कार्यालय से त्रुटि भी नहीं बतायी जा रही है. प्राण नंबर मिला है लेकिन वेतन नहीं बन रहा है. डीपीओ बारी-बारी से शिक्षकों की समस्या सुनने लगे महिला शिक्षिका की वेतन नहीं मिलने की समस्या सुनने के बाद, कंप्यूटर से शिक्षिका के स्टेट्स चेक किया गया. वेतन को लेकर पहुंचे अन्य शिक्षकों की भीड़ को देखते हुए बारी-बारी उन्हें कार्यालय कक्ष में बुलाकर उनका स्टेट्स चेक किया. इसकी जानकारी दी. बाहर निकले नियोजित शिक्षकों ने बताया कि महीनों से चक्कर काट रहे हैं, सिर्फ आश्वासन मिलता है. क्या करें सर, शिक्षक हैं मर्यादा भी बचाना है शिक्षक लोकनाथ मिश्रा ने बताया कि हमलोग सक्षमता वन के विशिष्ट शिक्षक हैं. एक जनवरी 2025 के बाद आज तक हमलोगों का न ही एचआरएमएस ऑनबार्डिंग हुआ है और वेतन का भी भुगतान नहीं हुआ है. इससे घर की स्थिति दयनीय है. बच्चाें की पढ़ाई प्रभावित है. वेतन के लिए हम कई बार पटना सचिवालय भी गये हैं. वहां कंट्रोल रूम में बताया जाता है कि त्रुटि जिला स्थापना में है. जिला स्थापना में बताया जाता है कि त्रुटि पटना से है. क्या कहते हैं अधिकारी शिक्षकों के कागजात व दी गयी जानकारी में त्रुटि के कारण एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग नहीं हो पाया है. यह जिला स्तर से नहीं होता है. जैसे ही शिक्षकों की जानकारी एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग होकर आता है, तो उनका पेमेंट कर दिया जायेगा. विभाग को 150 शिक्षकों की त्रुटि सुधार भेजा गया है. करीब 200 शिक्षकों का बचा है. बुधवार को भी महिला सहित कुछ शिक्षकों का इएचआरएमएस ऑनबोर्डिंग इश्यू था. इसकी जानकारी उन्हें दी गयी है. गोपाल कृष्ण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel