फतेहपुर/गया जी. फतेहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय फतेहपुर में मध्याह्न भोजन योजना का चावल बाजार में भेजे जाने का वायरल वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने कार्रवाई की. इस मामले पर 18 मई को ‘प्रभात खबर’ ने प्रमुखता से रिपोर्ट प्रकाशित की थी. डीएम के निर्देश पर देरी से कार्रवाई होने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी गयी और स्पष्टीकरण मांगा गया. मध्य विद्यालय फतेहपुर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दास से भी स्पष्टीकरण लिया जायेगा. कार्रवाई के तहत संबंधित स्कूल के विशिष्ट शिक्षक को निलंबित कर जांच कमेटी गठित की गयी है. साथ ही शिक्षक सहित रसोइया जितेश कुमार के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. डीपीओ सहित अन्य अफसरों से शोकॉज छह मई को वायरल वीडियो के बाद भी कार्रवाई में देरी के कारण पीएम पोषण योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साकेत रंजन, फतेहपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी और संबंधित स्कूल के हेडमास्टर को शोकॉज नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. वीडियो में पीएम पोषण योजना का चावल ऑटो में लोड करते हुए दिखाया गया था. स्कूल के विशिष्ट शिक्षक संजीत कुमार को निलंबित कर मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र टनकुप्पा भेजा गया है. जिला शिक्षा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि मामले में जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है