26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोधगया स्थित पिंडवेदियों पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने का टास्क

पितृपक्ष मेले में आने वाले पिंडदानियों की सुविधा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को डीएम शशांक शुभंकर ने धर्मारण्य, मतंगवापी व सरस्वती वेदी का निरीक्षण किया.

बोधगया. पितृपक्ष मेले में आने वाले पिंडदानियों की सुविधा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को डीएम शशांक शुभंकर ने धर्मारण्य, मतंगवापी व सरस्वती वेदी का निरीक्षण किया. मतंगवापी वेदी के निरीक्षण के दौरान डीएम ने पीएचइडी के अभियंता को निर्देश दिया कि शौचालय की मरम्मत तथा नये शौचालय का निर्माण व विभिन्न नल के पॉइंट को मरम्मत करवा लें. मंदिर के सामने के तालाब की सफाई कराने को कहा व पार्किंग स्थल के पास जगह को समतल करवाने को कहा. बताया गया कि पितृपक्ष मेला के तीसरे दिन अत्यधिक भीड़ यहां होती है. धर्मारण्य वेदी निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में अवस्थित प्याऊ को ठीक कराने का निर्देश दिया व निरीक्षण के दौरान टॉयलेट की मरम्मत व नये टॉयलेट निर्माण के साथ -साथ साफ- सफाई कराने का निर्देश पीएचइडी के अभियंता को दिया. यहां कुल छह टॉयलेट हैं व सभी को फंक्शनल करवाया जा रहा है. स्थानीय पुजारियों ने मांग किया कि यहां अतिरिक्त स्नानघर की आवश्यकता है. डीएम ने पर्याप्त स्नानघर बनाने का आदेश भी दिया है. निरीक्षण के क्रम में पानी की कमी को दूर करने के लिए कुल 15 नल के प्वाइंट्स लगाया गया है, जहां से यात्री पानी का प्रयोग कर सकेंगे. मंदिर के पुजारियों द्वारा बताया गया कि पितृपक्ष के तृतीया तिथि को यहां अत्यधिक संख्या में तीर्थयात्री धर्मारण्य, मतंगवापी व सरस्वती वेदी में तर्पण व पिंडदान के लिए आते हैं.

सरस्वती वेदी तक रास्ते व अन्य व्यवस्था दुरुस्त रखने को मिला टास्क

डीएम ने बोधगया नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इन संबंधित वेदियों में पर्याप्त एलइडी लाइट लगवाएं व जो खराब स्ट्रीट लाइट हैं उन्हें मरम्मत करवाएं. इन वेदियों में बेहतर प्रकाश की व्यवस्था रखें. साफ सफाई का उत्तम प्रबंध रखे व साफ- सफाई में कहीं कोई कोताही न बरतें. जल जीवन हरियाली के तहत कुआं की जीर्णोद्धार करवाने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel