गया जी. नगर निगम स्टैंडिंग की बैठक 26 मई सोमवार को आयोजित की जायेगी. इसके अलावा 28 मई को बोर्ड की बैठक आयोजित की जायेगी. नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि बैठक में पेयजल संसाधन, दिग्घी तालाब, जीबी रोड व केपी रोड में लाइट, आडन हॉल व इंडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार, साफ-सफाई, सैरातों के टेंडर, प्रदूषण मुक्त रखने के लिए स्मॉग टावर लगाने, नयी एलइडी लाइटें लगाने, लाइट एंड साउंड चालू करने, जलापूर्ति पर विचार, सफाई व्यवस्था पर विचार किया जायेगा. इसके अलावा श्मशान घाट को निर्बाध चालू करने पर भी विचार किया जायेगा. चाणक्यापुरी कॉलोनी स्थित चिल्ड्रेन पार्क का सौंदर्यीकरण, नाली की सफाई पर रिपोर्ट भी ली जायेगी. इधर, एजेंडे को देखा जाये, तो पुराने ही एजेंडों को हर बार की तरह इस बार भी शामिल किया गया है. जीबी रोड-केपी रोड में लाइट, लाइट एंड साउंड चालू के साथ श्मशान घाट को चालू करने की बात हर बैठक में की जाती है. इस बार भी इस एजेंडे को शामिल किया गया है. वर्षों से इस तरह के एजेंडे को दिखा कर सिर्फ बात की जाती है. इसे अब तक चालू नहीं किया जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

