10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक का परिणाम नजर आना चाहिए : डीएम

समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम ने अफसरों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम ने अफसरों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

वरीय मुख्य संवाददाता, गया.

समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में सोमवार को जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ आपसी समन्वयन संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. मुख्यमंत्री के जनता दरबार व जिला स्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निबटारे की समीक्षा के दौरान लंबित मामलों को उचित समाधान कराने का निर्देश दिया. डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय से निबटारा करना सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक का परिणाम नजर आना चाहिए एवं लंबित मामलों को हर हाल में जीरो टॉलरेंस करें. नीलाम पत्र वादों की समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर तेजी से निबटारा करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी बड़े राशि वाले कम-से-कम पांच मामलों का चयन कर उनका निबटारा करें. इसके अलावा सबसे पुराने मामलों की लिस्ट निकाल कर उन मामलों को भी प्राथमिकता पर निदान करें.

हाइकोर्ट में लंबित मामलों को सर्वोच्चता में रखें, इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं

डीएम के दैनिक जनता दरबार व हर शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में आने वाले मामलों को संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजा जा रहा है़ आवेदनों को देखकर मामलों का उचित निराकरण/ समाधान कराएं. आवेदक काफी उम्मीद लगाकर आते हैं. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में आने वाले मामलों में से 50 की संख्या में आवेदन को फिल्टर किया गया है, जिसका निराकरण अतिशीघ्र कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिये. डीएम ने इंजीनियरिंग विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया है कि हर सप्ताह दो दिन अपने कार्यालय में भी जनता दरबार लगाएं व समय-सारिणी जिला पदाधिकारी को अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य करें. इसमें थोड़ी भी शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

विद्यालयों में 14028 में से 13731 बच्चों का नामांकन

डॉ आंबेडकर समग्र विकास अभियान की समीक्षा में डीएम ने कहा कि यह राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है़ इसमें 22 प्रकार की योजनाएं हैं. हर टोले के हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने में मदद करें. शिविर में आने वाले सभी आवेदनों का निबटारा करें. बताया गया कि राशन कार्ड संबंधित 19209 में से 11116 आवेदनों का निबटारा किया गया है. औपचारिक शिक्षा के लिए विद्यालय में दाखिल संबंधित 14028 में से 13731 बच्चों का नामांकन कराया गया है. इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का नामांकन, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा कार्यक्रम, इ-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड निर्माण, आवास योजना का लाभ, बास भूमि/ बासगीत पर्चा, सामाजिक सुरक्षा, बुनियाद केंद्र, हर घर नल जल, मनरेगा जॉब कार्ड, बिजली कनेक्शन आदि के आवेदनों के निबटारा की समीक्षा की गयी. जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र की समीक्षा में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रमाणपत्र निर्गत करने में कोई देरी नहीं करें. बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, विशेष कार्यक्रम, वरीय उप समाहर्ता गण, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel