गुरारू. थाना परिसर में बुधवार को रामनवमी व ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने की. इस दौरान बीडीओ संभव कुमार सिंह व सीओ नूपुर कुमारी शामिल थे. थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने बैठक के दौरान लोगों से सरकारी गाइड लाइन के अनुसार एवं पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जुलूस पहले से तय रूट के अनुसार ही निकलेगा. जुलूस में बाहरी लोग प्रवेश कर शांति भंग नहीं करें, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. पुलिस की तैनाती चप्पे-चप्पे पर होगी. इस दौरान पूर्व उपप्रमुख संजीत कुमार, गुड़रू पैक्स अध्यक्ष नवल कुमार, बरोरह पंचायत के सरपंच निशांत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश कुमार, राजेश राठौर, पिंटू कुमार, मो चांद अली, भाजपा नेता सुमित कुमार, राजदेव राजू, सरपंच प्रतिनिधि मिथलेश कुमार, जदयू नेता सुनील पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

