गुरुआ. प्रखंड के बाबा बैजूधाम में आगामी 13 जून से आरंभ होनेवाले शिव शक्ति महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर हैं. महायज्ञ को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन और आयोजक समिति पूरी तरह से सक्रिय है. महायज्ञ को लेकर गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम पुलिस बल के साथ स्थल का दौरा किया. उन्होंने आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण के उपाय और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने अयोध्या से आये बाबा सीताराम दास जी महाराज से मिलकर पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है