फोटो- गया- फल्गु आरती की प्रस्तुति करते ब्राह्मण संवाददाता, गया जी कार्तिक पूर्णिमा (देव दीपावली) के अवसर पर बुधवार को प्रतिज्ञा संस्था द्वारा मानपुर स्थित सीताकुंड घाट पर भव्य फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया. अभय नारायण मिश्र के नेतृत्व में जैसे ही पांच निपुण पंडितों ने कलात्मक रूप से महाआरती प्रारम्भ किया और वातावरण में जय फल्गु माते का स्वर गूंजा, वैसे ही उपस्थित जन समुदाय ने ताली बजाते हुए स्वर से स्वर मिलाकर साथ दिया. महाआरती के बाद प्रसाद लेकर लोग घर को लौटे. इस कार्यक्रम को लेकर उक्त घाट को गेंदा के माला एवं अन्य फूलों से विशेष रुप से सजाया गया था. सुन्दर रंगोलियां बनायी गयी थीं. हजारों दीपक जलाये गये थे. इस अवसर पर प्रो रंजीत वर्मा, डॉ विजय करण, सुमित कुमार, छोटे सरकार, राजू कुमार, रामराज सिंह, बृजनंदन पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे. इधर श्री फल्गु सेवा समिति द्वारा फल्गु नदी के पश्चिमी तट स्थित देवघाट पर भी फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह स्थित भगवान श्री विष्णु चरण का रंग-बिरंगे फूलों व कमल के फूल से मनमोहक श्रृंगार किया गया. श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के संयोजन में गयापाल पंडा समाज से जुड़े युवाओं द्वारा भगवान श्री विष्णु चरण, माता लक्ष्मी व मंदिर में स्थापित अन्य देवी देवताओं का रंग-बिरंगे फूलों से भव्य व आकर्षक श्रृंगार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

