गया. होली को देखते हुए रेलवे ने गया सहित अलग-अलग स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होते ही टिकटों की बुकिंग में तेजी आ गयी है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि होली को देखते हुए अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. सीपीआरओ ने बताया कि गया से आनंद विहार, हावड़ा, रांची व गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. पटना, किऊल, डीडीयू, कोडरमा व दानापुर सहित अन्य स्टेशनों से 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, ताकि प्रदेशों में आनेवाले लोगों को घर आने में टेंशन न हो. कुछ ट्रेनों का अस्थायी ठहराव भी किया गया है. इन ट्रेनों का परिचालन किया गया शुरू गाड़ी संख्या 03697 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल : प्रत्येक रविवार को छोड़कर गया से 14.15 बजे खुलकर 15.06 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.24 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.42 बजे सासाराम, 16.14 बजे भभुआ रोड, 17.20 बजे डीडीयू, 19.50 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03698 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट प्रत्येक सोमवार को छोड़कर आनंद विहार से 08.20 बजे खुलकर 17.20 बजे प्रयागराज, 21.05 बजे डीडीयू, 21.58 बजे भभुआ रोड, 22.34 बजे सासाराम, 22.52 बजे डेहरी ऑन सोन, 23.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड रुकते हुए 00.30 बजे गया पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03009 हावड़ा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन : 11, 15,19 व 23 मार्च को गाड़ी संख्या 03011 हावड़ा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन चलायी गयी. साथ 13, 17,21 व 25 मार्च को गाड़ी संख्या 03012 आनंद विहार- हावड़ा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. संख्या 02397 गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट ट्रेन : ट्रेन गया से 14.15 बजे चलती है और अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचती है. यह ट्रेन सप्ताह के हर रविवार को चलती है. यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर स्टेशन में रुकती है. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 02398: आनंद विहार से गया के लिए 08.20 बजे चलती है और देर रात 12.30 बजे गया पहुंचती है. गाड़ी संख्या 02883 रांची-गोरखपुर स्पेशल : रांची से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.33 बजे कोडरमा, 07.00 बजे गया जंक्शन, 10.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 11.45 बजे वाराणसी रुकते हुए 19.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02884 गोरखपुर-रांची स्पेशल गोरखपुर से 11.00 बजे खुलकर 19.23 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 22.05 बजे गया, 23.23 बजे कोडरमा रुकते हुए अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03009 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल : हावड़ा से 17.40 बजे खुलकर अगले दिन 00.20 बजे धनबाद, 03.20 बजे गया व 07.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 22.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03010 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 08, 18, 22 व 26 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर 14.45 बजे डीडीयू, 18.00 बजे गया व 20.25 बजे धनबाद रुकते हुए अगले दिन 03.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03011 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल : हावड़ा से 17.40 बजे खुलकर अगले दिन 00.20 बजे धनबाद, 03.20 बजे गया व 07.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 22.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03012 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 09, 13, 17, 21 व 25 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर 14.45 बजे डीडीयू, 18.00 बजे गया व 20.25 बजे धनबाद रुकते हुए अगले दिन 03.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. नेल्लूर स्टेशन पर रुकेगी धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर स्पेशल नेल्लूर रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू किया गया है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि भीड़ को देखते हुए ट्रेन संका नेल्लूर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है. इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट नयी दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस दून एक्सप्रेस कालका एक्सप्रेस हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस चंबल एक्सप्रेस तेजस राजधानी नयी दिल्ली- सियालदह एक्सप्रेस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है