25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सितंबर में बनकर तैयार हो जायेगी गया जंक्शन की नयी बिल्डिंग

गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम तेजी से हो रहा है. जंक्शन की नयी बिल्डिंग का निर्माण जोरों पर है और सितंबर तक इसके तैयार होने की संभावना है.

कई आधुनिक सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ

फोटो-गया-रोहित-254- बिल्डिंग का पेंटिंग करते हुए

संवाददाता, गया जी

गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम तेजी से हो रहा है. जंक्शन की नयी बिल्डिंग का निर्माण जोरों पर है और सितंबर तक इसके तैयार होने की संभावना है. इस नयी बिल्डिंग से पितृपक्ष मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. नयी बिल्डिंग में यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं होंगी. इनमें एस्क्लेटर, लिफ्ट और विशाल प्रतीक्षालय शामिल है. इससे यात्रियों को जंक्शन पर आने-जाने और प्रतीक्षा करने में आसानी होगी. बिल्डिंग की पेंटिंग का काम शुरू हो गया है, साथ ही बिजली का काम भी तेजी से चल रहा है. नयी बिल्डिंग का निर्माण काम लगभग पूरा हो चुका है और अंतिम चरण में है. गया जंक्शन पर पितृपक्ष मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है. नयी बिल्डिंग के तैयार होने से श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी और जंक्शन की क्षमता बढ़ जायेगी.

बदल जायेंगी गया जंक्शन की तस्वीर

नयी बिल्डिंग के निर्माण से गया जंक्शन की तस्वीर बदल जायेगी और यह एक आधुनिक और सुविधाजनक जंक्शन बन जायेगा. श्रद्धालुओं और यात्रियों को नयी बिल्डिंग से काफी लाभ होगा और उन्हें अपनी यात्रा के दौरान बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. सितंबर तक नयी बिल्डिंग के तैयार होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel