डबल इंजन सरकार पर गरजे राज्यसभा सांसद कहा-बिहार का निर्णय व्यापारी नहीं, तेजस्वी करेंगे
फोटो- गया- संजीव- 201, 202, 203वरीय संवाददाता, गया जीएनडीए का पूरा कुनबा बिखर कर रह गया है. उनकी सरकार अब 14 नवंबर के बाद आनेवाली नहीं है. पूरे बिहार में सरकार बदलने के लिए हर वर्ग के लोग तैयार हैं. यहां 35 साल तक प्रतिनिधित्व करने वाले शहर को बेहतर नहीं बना सके. यह बातें कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी गया शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होती है, तो इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा. इस दौरान प्रतापगढ़ी ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि क्या बिहार का फैसला गुजरात के व्यापारी करेंगे? बिहार की तकदीर का फैसला बिहार का बेटा तेजस्वी यादव करेगा. शायराना अंदाज में सांसद इमरान प्रताप गढ़ी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मोहन श्रीवास्तव नगर निगम में रहकर शहर के विकास के लिए लगातार काम करते रहे हैं. गया जी के 35 सालों से विधायक कई मंत्रालयों में रहे, लेकिन शहर की तस्वीर नहीं बदली.
गया शहर विधानसभा सबसे अधिक वोट से हारेगी भाजपा : पायलट
कांग्रेस नेता सह राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि 35 वर्षों के दुर्दशा को देखते हुए अब समय आ गया है कि यहां के प्रतिनिधि को बदल दिया जाये. डिप्टी मेयर के पद पर रहकर मोहन श्रीवास्तव ने एक विधायक से अधिक काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू एक बार फिर विधानसभा चुनाव में झूठे वायदे कर बिहार की भोली-भाली जनता का वोट ठगने की कोशिश कर रही है. जबकि, बिहार की जनता ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है. नीतीश कुमार को सिर्फ कुर्सी से मोह है. 20 साल से इस प्रदेश में जो हालात उत्पन्न हुए हैं वे किसी से छिपे नहीं हैं. पिछले चुनावों में प्रदेश की जनता से जो भी वायदे को पूरा नहीं किया.बिहार में सरकार बदलना तय : देवेंद्र यादव
बिहार प्रदेश कांग्रेस एआइसीसी प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव ने कहा कि 36 साल से एक ही विधायक, कई मंत्रालय संभाले, पर गयाजी वहीं का वहीं. उन्होंने मोहन श्रीवास्तव को भारी मतों से जीत दिलाने का अपील की. बिहार में इस बार सरकार को बदलने की मन यहां की जनता बना चुकी है. इसका नतीजा 14 तारीख को आ जायेगा. कांग्रेस उम्मीदवार अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जीत मिलने पर शहर के जाम की समस्या खत्म करेंगे, फल्गु नदी किनारे ओवरब्रिज, रिंग रोड और हेरिटेज सिटी का सपना साकार करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

