गया जी. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी की बैठक जिला कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता रवींद्र सिंह ने की. बैठक में जिला सचिव पारस नाथ सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य व जिला प्रभारी रामपरी ने कहा कि चुनाव आयोग की मतदाता गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया गरीब, अल्पसंख्यक और महिला मतदाताओं के अधिकारों पर हमला है. इसके तहत बिहार में करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ पार्टी देशव्यापी आंदोलन चला रही है और मोदी सरकार को यह निर्णय वापस लेना होगा. बैठक में बताया गया कि इंडिया गठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ को बिहार में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है और जनता डबल इंजन सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार है. सीपीएम ने घोषणा की कि वह बिहार की सभी 243 सीटों पर महागठबंधन के लिए सक्रिय भूमिका निभायेगी. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर गया के महादलितों, गरीबों और भूमिहीन महिलाओं को सीलिंग वाली जमीन दिलाने के लिए संघर्ष तेज करने का निर्णय भी लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

