गया जी. ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ की टीम ने गाड़ी संख्या 03698 गया-दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन से एक यात्री का मोबाइल बरामद कर परिजनों को लौटाने का काम किया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता आकाश सोनी जो सासाराम के रहनेवाले हैं. उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उक्त ट्रेन के कोच नंबर एस-9 बर्थ नंबर 63 पर दिल्ली से सासाराम तक यात्रा पर थे. इसी दौरान मोबाइल फोन छूट गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रेन में छानबीन की. छानबीन के दौरान मोबाइल बरामद किया. वीडियो के माध्यम से मोबाइल की पहचान करायी गयी. इसके बाद शिकायतकर्ता मोबाइल को सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

