इमामगंज. इमामगंज विधायक दीपा कुमारी एक दिवसीय दौरा पर इमामगंज पहुंचीं, जहां सुदूरवर्ती इलाकों के दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों की समस्या सुनी. ग्रामीणों ने सबसे ज्यादा नाली गली सड़क आवास आदि की समस्या रखी. जिसे विधायक गंभीरता से सुनकर हर संभव समस्या का हल करने को लेकर उच्च स्तरीय पदाधिकारी से बात की. इस संबंध में विधायक ने बताया कि एक दिवसीय दौरा पर कई गांवों का भ्रमण किया गया है. भ्रमण के दौरान आई समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास किया जायेगा. इधर विधायक ने पहाड़ी इलाका बिश्रामपुर, फतेहपुर, विजैनी, कादिरगंज, मालडेरवा, मल्हारी बिच्छी सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण किया है. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती, रतन प्रजापत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

