बोधगया.
बोधगया के बकरौर मोड़ स्थित ऑटो स्टैंड से सोमवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव की सोनी देवी गायब चार महीने के बेटे को ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव से बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल बच्चे को बरामद किया गया है व इसके आरोपित छोटू गुप्ता फरार है. उन्होंने बताया कि आरोपित को भी सिमरिया गांव के पास ही रिश्तेदारी है और बच्चे को ले जाने के पीछे की मंशा का पता लगाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि सोनी देवी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसके बच्चे को उक्त व्यक्ति ने थाम लिया था व मौका पाकर बच्चे के साथ फरार हो गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे की शिनाख्त में उसके परिजनों का भी योगदान है. आरोपित के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

