21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूरोलॉजी के सेमिनार में लाइव ऑपरेशन कर बताया गया तरीका

मगध मेडिकल अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी यूनिट में हुआ कई मरीजों का ऑपरेशन

मगध मेडिकल अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी यूनिट में हुआ कई मरीजों का ऑपरेशनबोधगया के एक होटल में आयोजित किया गया गया देश भर से आये यूरोलॉजिस्ट के लिए वर्कशॉप

फोटो- गया- 06- मगध मेडिकल के सुपर स्पेशियलिटी में मरीज को हो रहा ऑपरेशन

वरीय संवाददाता, गया जी

बिहार यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से बोधगया के एक होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार से पहले देश भर से आये यूरोलॉजिस्ट को बेहतर तरीका बताने को लेकर मगध मेडिकल के सुपर स्पेशियलिटी यूनिट में कई मरीजों का लाइव ऑपरेशन कर बोधगया में दिखाया गया. लाइव सेशन का उद्घाटन मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद व अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने किया. अधीक्षक ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी के यूरोलॉजिस्ट डॉ गौरव मिश्रा व अन्य डॉक्टर इस लाइव सेशन को सफल बनाने में योगदान दिया है. यहां पर ऑपरेशन देश के बड़े यूरोलॉजिस्ट ने किया है. उन्होंने बताया कि लाइव सेशन में कई मरीजों का ऑपरेशन किया गया है. इसमें किडनी व मूत्राशय दोनों शामिल है. पीसीएनएल व लेप्रोस्कोपी पायलोप्लास्टी आदि ऑपरेशन किया गया है. उन्होंने बताया कि पीसीएनएल एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग गुर्दे या ऊपरी मूत्रवाहिनी (गुर्दे से मूत्राशय तक मूत्र ले जाने वाली नली) में मौजूद कुछ ऐसे पत्थरों को निकालने के लिए किया जाता है. उन्होंने बताया कि पायलोप्लास्टी पुनर्निर्माणात्मक यूरोलॉजी की एक तकनीक है, जिसमें आप गुर्दे से मूत्र को मूत्रवाहिनी नामक नली में जाने से रोकने वाली रुकावट की मरम्मत करते हैं, जो मूत्र को गुर्दे से मूत्राशय तक ले जाती है. मूलतः लैप्रोस्कोपिक पायलोप्लास्टी में भी कीहोल के मदद से सर्जरी की जाती है. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से नयी तकनीक की जानकारी डॉक्टरों को मिलती है. मरीज को इलाज करने में काफी सहूलियत होती है.

सेमिनार में ये रहे मौजूद

एम्स भुवनेश्वर के यूरोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत नायक, कोलकाता मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजिस्ट डॉ सूयमल चौधरी, आइजीआइएमएस पटना के यूरोलॉजिस्ट डॉ रोहित उपाध्याय, जमशेदपुर मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजिस्ट डॉ हरप्रीत सिंह, आइजीआइएमएस पटना के यूरोलॉजी विभाग पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह व राजेश तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel