गया जी. गया जी इकाई के सभी मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव की एक बैठक अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के कार्यालय में आयोजित की गयी. इस बैठक में सरकार और कंपनी मालिकों द्वारा जो अधिकारों का हनन हो किया जा रहा है, उसके ऊपर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता गया जी इकाई के अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने की. बैठक में सैकड़ो की संख्या में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने भाग लिया. बैठक को राज्य सचिव विमल चंद्र मनीष, इकाई सचिव ओमप्रकाश झा, रितेश पाठक, सुमन सिन्हा, अजीत मिश्रा, सुजीत कुमार, संदीप भट्ट, प्रिंस, अविनाश, अशोक सहित कई अन्य ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

