गुरारू. प्रखंड के रुकुनपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में कन्या व महिलाओं के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कलशयात्रा में शामिल होने के लिए आये श्रद्धालु सबसे पहले रुकुनपुर गांव के मंदिर परिसर में बने पंडाल में जुटे. इसके उपरांत कलश में जल भरने के लिए श्रद्धालु नकटी पुल घाट पहुंचे. इस दौरान संजीवाचार्य जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण से घाट पूजन किया. यज्ञ संयोजक सागीर खान ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के महत्व को दर्शाना और समुदाय को एकजुट करना था. श्रद्धालुओं ने इस यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी श्रद्धा प्रकट की. उन्होंने कहा कि यज्ञ का कार्यक्रम आगामी 20 अप्रैल तक चलेगा. वहीं, रात्रि 9 बजे से रासलीला कार्यक्रम वृंदावन के कलाकारों द्वारा किया जायेगा और भंडारे का आयोजन 21 अप्रैल की संध्या छह बजे से होगा. इस मौके पर गुड़रु मुखिया किरण देवी, गुड़रु मुखिया प्रतिनिधि डॉ कमलेश यादव, संयोजक सगीर खान, सचिव पवन कुमार वर्मा, इंद्रजीत यादव, चंदन कुमार, पिंटू यादव, प्रेमन देवी, रत्नेश विश्वकर्मा, महेश कुमार, आभास कुमार, प्रियांशु कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है