बोधगया. पचहट्टी से गया स्थित अखबार के कार्यालय जाने के दौरान नदी तटीय मार्ग में सड़क दुर्घटना में हिंदी दैनिक जागरण के पत्रकार विनय कुमार मिश्रा का निधन हो गया. जानकारी के अनुसार दोपहर बाद अपने बुलेट मोटरसाइकिल से जाने के दौरान खिरियावां गांव के पास असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े वैवाहिक रथ से टकरा गये. दुर्घटना के बाद लोगों ने उपचार के लिए बोधगया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गया स्थित एम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उनके निधन की सूचना जंगल की आग की तरह फैल गयी. दिवंगत विनय कुमार मिश्रा का एक विवाहित पुत्र और एक पुत्री छोड़ है. दिवंगत विनय कुमार वर्ष 2001 से पूर्णकालिक पत्रकारिता कर रहे थे. उन्होंने दैनिक प्रभात खबर से अपनी पत्रकारिय जीवन की शुरुआत की और फिर दैनिक जागरण के लिए काम करने लगे. वह स्टाफर थे. इस घटना से उनके परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. बड़े भाई उदय मिश्रा सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनके निधन की सूचना पाकर बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने भी गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा वह सिर्फ निर्भय व निष्पक्ष पत्रकार थे. न सिर्फ पत्रकार बल्कि भाइ के समान थे. इनके जाने का बड़ा दुख है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. विनय कुमार मिश्रा के निधन की सूचना पर स्थानीय पत्रकार डॉ राजीव कुमार, डॉ केके मिश्र, कलेंद्र प्रताप, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, रविशंकर कुमार मंटू, सुदीप्तो नाग, राजेश कुमार पासवान, संतोष कुमार, पवन चंचल, मनोज कुमार सिंह, पप्पू कुमार, दिनेश कुमार पंडित, मो अमजद, रंजन सिन्हा, अक्षय कुमार, गोपाल सिंहा, मगध विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रामानंद कुमार , डॉ रोहित सिन्हा, डॉ सुदर्शन राय, राज कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार सिंह, भिक्षु दीनानंद , भिक्षु डॉ मनोज आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

