गया जी. संयुक्त श्रम भवन, केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय का निरीक्षण श्रम संसाधन विभाग के सचिव द्वारा किया गया. इस अवसर पर उप श्रमायुक्त, उप निदेशक (नियोजन), कारखाना निरीक्षक समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान सचिव ने सीआईसी (करियर इन्फॉर्मेशन सेंटर) और आईटी लैब का अवलोकन किया. सीआईसी में उपलब्ध पुस्तकों, पत्रिकाओं और अन्य शैक्षणिक सामग्री की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के अनुरूप पुस्तकों को सुव्यवस्थित किया जाये, ताकि अभ्यर्थियों को बेहतर लाभ मिल सके. आइटी लैब के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इसकी विस्तृत स्तर पर जानकारी और प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र-युवा इससे लाभान्वित हो सकें. उन्होंने नियोजन मेला और जॉब कैंप के आयोजन में स्थानीय नियोजकों की भागीदारी बढ़ाने और उसके लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाने के निर्देश दिये. सचिव ने एनसीएस (नेशनल करियर सर्विस) पोर्टल पर पंजीकरण के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया. निरीक्षण के क्रम में सचिव ने आइटीआइ एवं महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भी दौरा किया. उन्होंने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीएसआर के अंतर्गत निर्मित नवीन प्रशिक्षण वर्कशॉप का जायजा लिया और निर्देश दिया कि वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अभ्यर्थियों का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है