गया जी. शहर के बागेश्वरी रोड स्थित डॉ बीआर आंबेडकर शिक्षण संस्थान ने गेहलोर घाटी पहुंच कर पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी को दीपावली के अवसर पर आर्थिक सहायता दी. संस्थान के अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि यह राशि परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगी. उन्होंने बताया कि संस्थान न केवल शिक्षा बल्कि सामाजिक और विकास कार्यों में भी सक्रिय है. रंजन कुमार ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पहाड़ काटकर रास्ता बनाने के प्रयासों का भी उल्लेख किया, जिसने समाजों के बीच दूरी कम की और पीढ़ियों को प्रेरित किया. सहायता देने वालों में मंटू गुप्ता, सुभम कुमार, सुमित कुमार गुप्ता, कुमारी प्रियंका, विश्वजीत कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

