बांकेबाजार. प्रखंड की सीडब्ल्यूएस संस्था के द्वारा महिला किसान समूह व प्रखंड कृषि विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जागरूकता बैठक की गयी. इसमें कई महिला समूह के पदाधिकारियों ने भाग लिया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरमणि पाठक ने कृषि विभाग से मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए कहा कि कृषि विभाग से अनुदान के रूप में खाद, बीज जैविक खाद निर्माण के लिए वर्मी कम्पोस्ट, कृषि यंत्र, गोदाम निर्माण के लिए अनुदान दिये जाते हैं. रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित राधेश्याम ठाकुर ने सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि सरकार लोगों की कल्याण के लिए गर्भ से लेकर मृत्यु तक की कई योजनाएं विकास के लिए चला रही है. बच्चों के विकास एवं कुपोषण से बचाव के लिए आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालय, कन्या उत्थान प्रोत्साहन, जन वितरण प्रणाली की दुकान, मनरेगा द्वारा मजदूरों के लिए रोजगार गारंटी योजना, वृद्ध पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्मार्ट कार्ड, पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना सहित कई योजनाओं की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. इस मौके पर संस्था के प्रखंड समन्वयक राम लखन प्रसाद, आत्मा संस्था के कुमारी रितिका सिन्हा व समता देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

