आरपीएफ ने चलाया अभियान संवाददाता, गया जी. डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर आरपीएफ टीम ने शुक्रवार को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक विशेष अभियान चलाया. इस दौरान गया रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म के फुट ओवरब्रिज के पास से एक नाबालिग बच्ची को बरामद किया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि जंक्शन पर विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक नाबालिग बच्ची को देखा गया. नाबालिग लड़की से पूछताछ की गयी. वह झारखंड के चतरा जिले की रहने वाली बतायी. बताया कि सुबह घर में बहन से झगड़ा हुआ है और मम्मी डांटी है. इसीलिए, करीब 10:00 बजे घर से निकल गयी और भटक कर गया जंक्शन आ गयी हूं. उसके घर मम्मी रंजू देवी के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सूचित किया गया. इसके बाद बच्ची को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया और रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

