गया जी. आंबेडकर मार्केट स्थित जिला पर्षद के सभागार में 13 दिसंबर को जिला पर्षद बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित होगी. यह जानकारी पर्षद की अध्यक्ष नैना कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में गत बैठक की संपुष्टि, जिला पर्षद की निर्माणाधीन दुकान की बंदोबस्ती पर विचार विमर्श, पर्षद की आंतरिक आय वृद्धि, प्रस्तावित भूमि, दुकान, पहाड़, मॉल के निर्माण व बंदोबस्ती की समीक्षा, मानपुर प्रखंड अंतर्गत पर्षद की प्रस्तावित पूर्व डीपीआरसी की भूमि की दीर्घकालीन बंदोबस्ती पर विचार विमर्श, मटिहानी स्थित पर्षद की भूमि की दीर्घकालीन व्यवसायिक उपयोग के लिए बंदोबस्ती पर विमर्श, योजनाओं की समीक्षा, सभी विभागों की समीक्षा के साथ अध्यक्ष की अनुमति पर अन्य विषयों पर चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

