परैया,/गुरुआ. किसान इंटर कालेज (कोरमा) के संस्थापक सह पूर्व प्राचार्य सह अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ के चुनाव समिति के पूर्व अध्यक्ष 65 वर्षीय उमेश शंकर प्रसाद का आकस्मिक निधन शहर के जनता कॉलोनी बैरागी स्थित आवास में हो गया. उनका अंतिम संस्कार रविवार को विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर किया गया. उनके निधन की खबर से पूरा दांगी परिवार मर्माहत है. उनके परिवार में शोक लहर व्याप्त है. इनके निधन की खबर देते हुए उनके छोटे भाई डॉ दिनेश सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि वह कुछ दिनों से बीमार थे. इनके निधन पर वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद, डॉ उज्ज्वल नारायण दांगी, पूर्व प्राचार्य अरविंद कुमार, दांगी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद, जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ज्योति दांगी, कुमारी विभा सिन्हा, कुमारी कंचन, डॉ रवींद्र कुमार, डॉ मोनाली, डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, उमेंदु उत्पल, डॉ विवेकानंद, नरेश कुमार, डॉ केके सुमन, डॉ मनोज मिश्रा, संजय व मनीष आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

