बाबा बैजूधाम में शिव शक्ति यज्ञ के चौथे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
प्रतिनिधि, गुरुआ़
बाबा बैजू धाम में जारी शिव शक्ति महायज्ञ के चौथे दिन सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. पूरे परिसर में भक्ति और आस्था का माहौल बना रहा. श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ फेरी दी और यज्ञ में आहुति अर्पित की. यज्ञ आचार्य सीताराम बाबा ने सोमवार को बताया कि 22 जून को बाबा बैजू धाम परिसर में माता पार्वती मंदिर का शिलान्यास विधिवत रूप से किया जायेगा. इस पावन अवसर पर विशेष पूजन व धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जायेगा. स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज से भी बड़ी संख्या में भक्तजन इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनने की तैयारी कर रहे हैं. आयोजन समिति की ओर से व्यापक स्तर पर व्यवस्था की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

