9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तरवां में फुटबॉल व क्रिकेट नॉक आउट टूर्नामेंट मैच का हुआ उदघाटन

टिपौ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया

फोटो- गया वजीरगंज- 2010 – सर्वोदय क्रीड़ा परिषद द्वारा मैच का फीता काटकर उद्घाटन करते बीडीओ थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, वजीरगंज वजीरगंज के तरवां केदारनाथ उच्च विद्यालय खेल मैदान में गुरुवार को सर्वोदय क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित नॉक आउट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच इलेवन स्टार वजीरगंज व फैशन इलेवन टिपौ टीम के बीच खेला गया. टिपौ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इसके बाद 16 ओवर में आठ विकेट खोकर 199 रन का लक्ष्य दिया. टीम के खिलाड़ी प्रह्लाद ने मात्र 44 गेंद में 101 रन का योगदान अपनी टीम को दिया. जिसके जबाब में उतरी इलेवन स्टार वजीरगंज की टीम ने मात्र 14 ओवर एक गेंद में पांच विकेट खोकर 202 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इसके साथ ही टिपौ की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. वजीरगंज की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल फिंगर ने दमदार पारी खेलते हुए 21 गेंदों में नौ छक्का मारकर 58 रन बनाये तथा मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया. परिषद अध्यक्ष रामाशंकर यादव ने बताया कि 28 दिसंबर को पवई और हेमजा की टीम खेलेगी. टूर्नामेंट में 16 टीमें शामिल है, जिसमें 15 मैच खेले जायेंगे तथा जो टीम तीन मैच जीत लेगी वह फाइनल में चली जायेगी. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने मुखिया जिलाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव, जिला पर्षद सदस्य डॉ पिंकी कुमारी, भाजपा नेता संतोष सिंह, प्रमुख फुलवा देवी, बीडीओ प्रभाकर सिंह, थानाध्यक्ष नीरज कुमार, परिषद के निर्माता बालकृष्ण प्रसाद सहित अन्य लोग पहुंचे. इस मौके पर परिषद सदस्य अजीत यादव, मंटू यादव, संदीप कुमार, विजय भारती, नीतीश कुमार, मदन साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel