गया जी. मयूर विहार कॉलोनी मोड़ के पास मुख्य नाले का ढक्कन कई दिनों से टूटा हुआ है, जिससे राहगीरों को रोजाना परेशानी और घायल होने की नौबत आ रही है़ स्थानीय लोगों ने खुद से ईंट डालकर समाधान की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली़ नगर निगम के अधिकारी रोजाना इसी रास्ते से गुजरते हैं, फिर भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस पर मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि शिकायत मिल चुकी है और जल्द ढक्कन ठीक कराने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

