खिजरसराय. चैती छठ को लेकर पानी की व्यवस्था को लेकर हर एक घाट पर चिंता की स्थिति है. खिजरसराय नगर पंचायत क्षेत्र के केनी घाट पर फल्गु नदी में जेसीबी की सहायता से छठव्रती के अर्घ देने के लिए गड्ढा खोदकर पानी की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, अईमा चौकी तालाब, बहवलपुर घाट सहित अन्य स्थान पर संसाधनों से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीणों के द्वारा प्रयास किया जा रहा है. कई जगह डिलिवर पाइप में जाली के सहारे झरने के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है