आमस. अकौना पंचायत अंतर्गत कोरमथु टोला लछना निवासी रामबली भुइंया के 19 वर्षीय पुत्र पवन कुमार की मौत होने से घर में कोहराम मच गया. रामबली भुइंया ने बताया कि बेटा बीमार चल रहा था और इधर एक सप्ताह से अधिक बीमार था. उसका इलाज गया स्थित प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पांच मई को बड़े बेटे लाला कुमार और छोटे बेटे पवन कुमार का तिलक व आठ मई को बारात जानेवाली थी. दोनों बेटों की एक साथ शादी होने वाली थी. घर में खुशी का माहौल था. लेकिन जवान बेटे की मौत होने से घर में कोहराम मच गया है. पिता और माता किरण देवी का रोते रोते बुरा हाल है. वृद्ध दादा रामकृत भुइंया भी गहरे सदमे में हैं. बहन और परिवार के अन्य सदस्यों की आंखें भी नम हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

