डीएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
प्रतिनिधि, इमामगंज.
इमामगंज थाना क्षेत्र के बगेया मोड़ के नजदीक से बुधवार को कोठी गांव के रहने वाले मुन्नवर खान उर्फ तब्बू खान का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के छह घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. मुन्नवर खान उर्फ तब्बू खान की सकुशल बरामदगी के बाद डीएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. इसमें डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के बगेया मोड़ के नजदीक से कुछ अपराधियों ने बुधवार को पूर्वाह्न तीन बजे कोठी गांव के रहने वाले मुन्नवर खान उर्फ तब्बू खान को अपहरण कर लिया था. इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारी को दी गयी. एसएसपी आनंद कुमार ने कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी के लिए सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के मार्गदर्शन व डीएसपी कमलेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. इसमें इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, छकरबंधा अजय बहादुर, मैगरा विद्या शंकर आदि को शामिल किया गया. विशेष टीम में शामिल अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल प्रभावित छकरबंधा थाना क्षेत्र के पिछुलिया जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस की प्रभावी कार्रवाई के फलस्वरूप अपहृत मुन्नवर खान उर्फ तब्बु खान को इमामगंज थाना क्षेत्र के नकटी पुल के पास से सकुशल बरामद किया. सकुशल बरामदगी के बाद मुन्नवर खान ने बताया कि आठ लाख फिरौती की मांग पूरी नहीं करने पर अपहरण कर लिया गया था. डीएसपी ने बताया कि सकुशल बरामदगी करना काफी जोखिम भरा कार्य था. पुलिस जंगली क्षेत्र में रातभर ऑपरेशन चलाते रही. इसका परिणाम हुआ कि मुन्नवर खान को बदमाशों ने छोड़ दिया.इधर, मुन्नवर खान ने बताया कि अगर पुलिस समय रहते कार्य नहीं करती, तो हमें अपराधी जान मार देते. उन्होंने बताया कि अपहरण करने के बाद हमारे चेहरे को ढक दिया गया था. इसके कारण हमें पता नहीं चल पा रहा था कि बदमाश हमें कहां ले जा रहे हैं. अपराधियों ने मारपीट भी की है. उन्होंने इमामगंज पुलिस अधिकारी को जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

